हंसवर अंबेडकर नगर। ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया ईद का त्यौहार गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई। जैनुद्दीनपुर, बरही, मुंडेरा, भुलेपुर के साथ-साथ हंसवर ग्राम सभा में स्थित ईदगाह पर सुबह लोगों ने ईद की नमाज अदा कर मांगा अमन चैन की दुआ। ईद की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। वही स्थानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ईदगाहों में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 30 दिन रोजा रखने के पश्चात लोगों ने नए-नए कपड़े सिलवाए। तथा ईद के दिन नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करने ईदगाहों में पहुंचे। कोई त्यौहार को देखते हुए ग्राम प्रधान कन्हैया राम द्वारा बाजार से लेकर ईदगाह तक जाने वाले रास्तों की साफ सफाई करके चूने का छिड़काव भी कराया गया। जिससे नमाज पढ़ने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाए। हंसवर में स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा किया। सैयद मौलाना कारी मोहम्मद यासिर द्वारा सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई। वही ईद की नमाज अदाकर देश तथा क्षेत्र के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के पश्चात लोगों ने एक दूसरे से गले मिलते हुए ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी। तथा अपने बच्चों के साथ ईदगाह में लगे मेले का लुफ्त उठाते हुए बच्चे तथा बड़ों ने जमकर खरीदारी किया। तथा घरों में आए हुए मेहमानों को सेवइयां खिलाई गई। वही थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे द्वारा क्षेत्र में स्थित सभी ईद गाहो पर सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते हुए नजर आए। मौके पर ईदगाह पर सेक्टर मजिस्ट्रेट रामनारायण गौड़ तथा क्षेत्रीय लेखपाल रवींद्र वर्मा भी मौजूद रहे।
ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर मनाया ईद का त्यौहार गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई
RELATED ARTICLES