हंसवर अंबेडकर नगर। आगामी त्यौहार ईद उल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर हंसवर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बुलाई गई बैठक में दोनों समुदाय के साथ-साथ संभ्रांत एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने आगामी त्यौहार ईद उल फितर तथा चैत्र नवरात्रि को लेकर कहां कि, अगर किसी को कहीं से समस्या आ रही हो तो उसके बारे में अवगत कराया जिससे समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। संभ्रांत व्यक्तियों को एकत्रित करने का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्योहार ईद तथा चैत्र नवरात्रि को लेकर होने वाली विभिन्न समस्याओं से था। इसके बारे में थाना प्रभारी ने बैठक में आए हुए मुस्लिम समुदाय तथा हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा कही गई समस्याओं को सुना और मौके पर ही उसका निस्तारण करते हुए के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने का आवाहन किया। और बताया कि, त्योहार आपसी शौहार्द का प्रतीक है इसे मिलजुल कर मानना चाहिए। तथा लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार का गलत पोस्ट डालने पर व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आए हुए दोनों समुदाय के लोगों को थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान कन्हैया राम, सुरेंद्र कुमार, जनजीत मौर्य उर्फ पेंटर, बलराम यादव, श्रवण कुमार, राधे मोहन, हाजी मोहम्मद याहिया, आफताब आलम उर्फ बबलू खान, एहतेशाम, जावेद अहमद, मोहम्मद सिद्दीकी मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद आरिफ के साथ-साथ भारी संख्या में अलग-अलग ग्राम सभाओं के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
ईद उल फितर चैत्र नवरात्रि को लेकर थाना परिसर में बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक
RELATED ARTICLES