हंसवर अंबेडकर नगर: सफेद कफनी से बरगद के पेड़ पर लटकता हुआ अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंसवर थाना क्षेत्र के तिलकारपुर गांव के उत्तरी छोर नदी के किनारे लंगड़ा बाबा कुटी वाले बाग में बरगद के पेड़ से सफेद कफनी कपड़े के फंदे से लटकता हुआ युवक शव मिला है। शव कई दिन का पुराना प्रतीत हो रहा है। जिससे बदबू फैल गई है। सूचना पर पहुंची स्थानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। तथा युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। लगभग 25 व 26 वर्ष का युवक जिसके गले में सफेद रंग के कंफनी कपड़े से फांसी लगाई गई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। तथा युवक की पहचान करने के साथ-साथ स्थानी पुलिस द्वारा हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।
बरगद के पेड़ से लटकता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES