Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सकुशल...

आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न

हंसवर अंबेडकर नगर। आगामी होली त्यौहार, रमजान तथा लोकसभा चुनाव को देखते हुए हंसवर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे के अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक का कुशल संपन्न हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के दोनों संप्रदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग होली की अनुमति दोपहर 2:00 बजे तक ही रहेगी। बाकी सामान्य तरीके से लोग रंग अबीर लगाकर एक दूसरे के गले मिलते हुए होली खेल सकते हैं। बैठक में उपस्थित दोनों संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने का सहयोग प्रदान करें । वही चेतावनी देते हुए कहा कि, त्योहार पर माहौल बिगड़ने का प्रयास करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। होली शौहार्द तथा प्रेम के प्रतीक का त्यौहार है। इसे मिलजुल कर मनाएं। बैठक के दौरान लोगों को पुलिस मित्र के कार्ड भी वितरण किए गए। बैठक के दौरान बैठक के दौरान ग्राम प्रधान कन्हैया राम, विनय मौर्य, जगजीवन प्रसाद करखुल्ला, शहाबुद्दीन, विक्रम जीत, फजल करीम, जावेद अहमद, आफताब आलम उर्फ बबलू खान, राम भवन के साथ-साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments