अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन के साथ आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है और सीओ सर्किल आलापुर के विभिन्न हिस्सों में छापामारी कर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया साथ ही 5 कुंतल शराब बनाने का लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद करने में सफलता हासिल किया है। मालूम हो पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के दिशा निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव के दिशानिर्देशन मे क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना राजेसुल्तानपुर, थाना जहांगीरगंज, व थाना आलापुर एवं आबकारी विभाग द्वारा तीनों थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण व विक्रय की रोकथाम हेतु टीमों का गठन कर चलाए जा रहे अभियान में माझा कमहरिया, कम्हरिया, चांडीपुर, सिद्धनाथ, सरयू नगर आदि गांवों में अवैध शराब की बरामदगी हेतु दबिश दी गई जिसमे 100लीटर कच्ची शराब के साथ 5कुंतल शराब बनाने की लहन एवं उपकरण बरामद किया गया। मौके पर अवैध शराब बनाने वाले लोग भी गिरफ्तार किए गए जिन्हें पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 बृजेश कुमार,उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, अंजनी कुमार, अमरनाथ यादव, अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवकुमार सिंह, रामजीत यादव, कांस्टेबल रामकुमार जयसवाल, रविकिशन गौतम, हेमन्त सिंह, राजेश चौरसिया, सौरभ यादव, धर्मेन्द्र यादव, सुनील सिंह छापेमारी टीम में शामिल रहे।
पुलिस एवं आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता 100लीटर कच्ची शराब बरामद
RELATED ARTICLES