Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरफेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने भेजा जेल

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने भेजा जेल

हंसवर अम्बेडकरनगर। फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भाजपा नेता अभिषेक पांडे ने एक युवक के विरुद्ध हंसवर थाने में फेसबुक पेज पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैर धुलते हुए किए गये पोस्ट की शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी। जांच के दौरान पाया गया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के धनजवल निवासी अजय कुमार यादव उर्फ शेरू पुत्र श्याम सुंदर यादव द्वारा अपने फेसबुक पेज पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पैर धुलते हुए फोटो पोस्ट किया गया था। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव उर्फ शेरू के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments