अम्बेडकरनगर। विकास भवन अम्बेडकरनगर में तैनात नाजिर को एंटी करप्शन टीम ने रु 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि रामनगर विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता पर कार्य में लापरवाही बरतने एवं प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी, मनरेगा मजदूरी सहित कई अन्य कार्यो में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद सभी आरोप सही मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने विनोद कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया था। जिसकी बहाली को लेकर विनोद कुमार गुप्ता ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाया। वहीं उच्च न्यायालय ने विनोद कुमार गुप्ता के बहाली का आदेश दे दिया जिस पर विकास भवन में डीडीओ आफिस में तैनात नाजिर वीरेंद्र सिंह चौहान ने विनोद कुमार गुप्ता से बहाली आदेश कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग किया। वहीं विनोद कुमार ने इसकी शिक़ायत एंटी करप्शन टीम अयोध्या को किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने जनपद मुख्यालय बार एसोसिएशन बिल्डिंग के सामने वीरेंद्र सिंह चौहान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा वीरेंद्र सिंह चौहान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर कोतवाली अकबरपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
एंटी करप्शन टीम ने डी.डी.ओ. आफिस में तैनात नाजिर को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES