अंबेडकरनगर। युवक पर चोरी के वाहन पर नंबर बदलकर इस्तेमाल करने व सगे संबंधियों को चार पहिया वाहन देने के साथ ही अपराधी के पैसों से जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए गांव के दो लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। हंसवर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पर चोरी के वाहन इस्तेमाल करने व अपराधी के पैसों से विभिन्न जगहों पर करोड़ो रुपए की में जमीन खरीदने तथा बिजनेस में लाखों रुपए लगाकर व्यवसाय करने की बात कही गई। गांव के दो लोगों द्वारा पूर्व प्रधान के परिवार पर आरोप लगाए है। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों में आपसी रंजिश चली आ रही हैं। प्रार्थना पत्र में 8 साल पहले तथाकथित अपराधी के रुपए से परिवार के नाम जमीन खरीदने के अलावा प्रधान प्रतिनिधि पर अन्य मुकदमे अदालत में विचाराधीन होने की चर्चा की गई है। हालांकि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की बात खुलकर सामने आ रही है। हंसवर थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में वाहन चोरी की शिकायत पर झूठी पाई गई।
वाहन चोरी की शिकायत, पुलिस की जांच में झूठी निकली
RELATED ARTICLES