हंसवर,अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के युवती के अपहरण मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। आपको बता दें कि, विगत 20 फरवरी को स्थानी थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा से एक युवती घर से अचानक गायब हो गई थी। पुलिस को दी गई प्रथना पत्र में गायब युवती के भाई ने बताया कि, किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी बहन का अपहरण कर लिया गया है। वहीं हंसवर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया। बुधवार की दोपहर टांडा हंसवर मार्ग पर भुलेपुर गांव से पुलिस टीम ने गायब युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है। तथा फरार चल रहे युवक को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस दविश दे रही थी। और शनिवार को लगभग 11:15 बजे रंगेय राघव इंटर कॉलेज चौराहे से 10 कदम दूर मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक रोशन लाल पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम शमसुद्दीनपुर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, अपहरण सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपहरण के मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES