अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक की गयी। बैठक के दौरान व्यापारियो के प्रतिनिधियों द्वारा बिंदूवार समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 2424 आवेदन के सापेक्ष 2024 आवेदन निस्तारित कर दिया गया। विभाग स्तर पर 11 आवेदन लंबित है जिसे समय सीमा अंतर्गत निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, जिला सूचना अधिकारी ,उद्योग बंधु के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
उद्योग तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक हुआ सम्पन्न
RELATED ARTICLES