देवरिया बाजार,अम्बेडकरनगर।विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में स्थित उप डाकघर पर आए दिन मशीन खराब रहती है जिससे दूर दराज से रजिस्ट्री करने और पैसा निकालने के लिए आए लोगों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही है। मालूम हो कि राजेसुल्तानपुर में स्थित उपडाकघर पर बुधवार को रजिस्ट्री करने गए लोगों ने बताया कि सप्ताह भर से लगातार रजिस्ट्री करने आ रहा हूं परन्तु तैनात बाबू द्वारा हमेशा मशीन खराब बताया जाता है जिससे हम लोगो को देवरिया और जहांगीरगंज अक्सर जाना पड़ता है । वहीं मौके पर रजिस्ट्री करने आए धनंजय, प्रमोद,विमल, कमलेश आदि ने बताया कि उपडाकघर के कर्मचारियों द्वारा अक्सर कार्य न करने की स्थिति में मशीन खराब या सर्वर न चलने का हवाला दिया जाता है जिससे क्षेत्रीय लोगों को पैसा निकालने और रजिस्ट्री भेजने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
उपडाकघर राजेसुल्तानपुर में मशीन खराब उपभोक्ता लगा रहे चक्कर
RELATED ARTICLES