हंसवर अंबेडकर नगर। बीते सोमवार को हंसवर थाना क्षेत्र के औझिपुर ग्राम सभा में 25 वार्षिक महिला का फंदे से लटकता शव घर के अंदर मिला। घटना की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार औझिपुर निवासी दलसिंगर की बहू प्रेमलता सोमवार की सुबह चाय नाश्ता बनाकर बाहर घर की रोजी-रोटी के सिलसिले में कमाई कर रहे पति से फोन पर बात करने छत पर चली गई। वापस अपने कमरे में गई, लेकिन काफी देर बाहर नहीं निकलने पर बच्चों को लेकर सांस अंदर आई और दरवाजा खटखटाना लगी तो कोई जवाब नहीं मिला। गांव के कुछ लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोला गया। देखा की विवाहित प्रेमलता का शव छत से लगे दुपट्टे के सहारे में झूल रहा थी। शव को देखकर घर के लोगों में रोने चिल्लाने लगे। रोने चिल्लाने की आवाज सुन ग्राम सभा के अन्य लोग भी घर के पास इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पर जलालपुर सी ओ देवेंद्र कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार फकीरे दास तथा फार्मासिस्ट टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के दूसरे दिन मृतक प्रेमलता के पिता की तहरीर पर पति विनय, सांस, ससुर दल सिंगर पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या समेत अन्य मामलों में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, मृतक प्रेमलता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पति समेत सास, ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दहेज उत्पीड़न एवं हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पति समेत अन्य आरोपियों को भेजा जेल
RELATED ARTICLES