हंसवर,अंबेडकर नगर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन टांडा विधानसभा के जैनुद्दीनपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नारद विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री कुलदीप मौर्य द्वारा किया गया। ओबीसी सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नारद विश्वकर्मा द्वारा भाजपा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत जनधन योजना, किसान सम्मन निधि योजना, स्वच्छ भारत के अंतर्गत ग्रामीण शौचालय योजना, आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। आगे बताते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि, देश एवं राष्ट्र के विकास के लिए जाति, धर्म से हटकर गांव के विकास तथा किसानों के विकास के हित में अपना मत का करें। जिससे गांव के विकास के साथ-साथ देश का विकास हो सके। ओबीसी सामाजिक सम्मेलन का शुभारंभ हंसवर पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जनजीत मौर्य उर्फ पेंटर, शक्ति केंद्र संयोजक अशोक मौर्य, मोहम्मद मजहर, दीपक मौर्य, बूथ अध्यक्ष सुभाष यादव, महेंद्र यादव, रविंद्र कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद, गफ्फार, मन्नू यादव, चांद मोहम्मद के साथ-साथ ओबीसी के सम्मानित लोग एवं मातृशक्ति मौजूद रही।
देश के विकास के लिए जाति धर्म से हटकर करें अपने मत का करें प्रयोग_पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष
RELATED ARTICLES