Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबड़ी धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

बड़ी धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

 

आलापुर,अम्बेडकर नगर। विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव मुबारकपुर पिकार एवं कल्यानपुर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम मनाई गई। मालूम हो संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती माघ पूर्णिमा के दिन 24 फरवरी को मनाई गई जयंती समारोह कार्यक्रम मे गांव के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा से बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई । मुबारकपुर पिकार में जयंती समारोह का संचालन रोहित ने किया जबकि कल्यानपुर में संत रविदास जी की जयंती रामधारी के संचालन में मनाई गई। संत रविदास जी के 645 वें जन्म दिवस के अवसर पर गांव के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संत रविदास जी के अनुयायियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।जयंती कार्यक्रम समारोह में डीजे के गाने की धुन पर लोग थिरकते दिखे और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुधाकर ने कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत के महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारा से जोड़ दिया था। उन्होंने जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात पात, ऊंच नीच, छुआछूत के अंत के लिए काम किया। उनका जन्म वाराणसी में लगभग 1377 ई. को हुआ था और 1540 ई. को शरीर का त्याग किया था। संत रविदास जी की वाणी जो मन चंगा तो कठौती में गंगा के भावार्थ को विस्तार से बताते हुए कहा कि संत रविदास लोगों के जूते सिलते हुए भगवान का भजन करने में मस्त रहते थे। इसी क्रम में एक महिला उनके पास पहुंची और उन्हें गंगा स्नान करने की सलाह दी मस्तमौला संत रविदास जी ने कहा कि जो मन चंगा तो कठौती में गंगा, यानी यदि आपका मन पवित्र है तो यही गंगा है। इस मौके पर शत्रुधन उर्फ रोहित विनोद कुमार कौशल कुमार बीरबहादुर कैन्हया सुजीत जितेन्द्र कुमार रोजगार सेवक, पंकज कुमार सुधाकर भरत दीपक कुमार अखिलेश कुमार अनिल कुमार अवधेश कुमार राजेन्द्र प्रसाद डेम्पू विवेक गुलशन पिन्टू तीर्थराज गोविंद घन्टी उर्फ दीपक अर्जुन अनिल विनोद सहित बड़ी संख्या महिलाएं मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments