Monday, July 7, 2025
Homeअम्बेडकरनगरथाना अध्यक्ष द्वारा हंसवर मार्केट में लगाई गई चौपाल

थाना अध्यक्ष द्वारा हंसवर मार्केट में लगाई गई चौपाल

 

हंसवर अंबेडकर नगर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। हंसवर थाना अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर चुनाव के संबंध में लोगों से वार्तालाप कर शांति व्यवस्था के साथ सहयोग की अपील की गई। अगर कोई समस्या हो उसके बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करने के साथ लोगों को अन्य टिप्स भी दिया जा रहा है। बता दे कि, शनिवार को थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे द्वारा हंसवर मार्केट में चौपाल लगाकर चुनाव के संबंध में लोगों से चर्चा कर शांति ढंग से चुनाव संपन्न कराने की अपील किया। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, आम जनता से सहयोग मिल रहा है। लोगों के बीच जाकर बातचीत करने से मित्रवर व्यवहार पुलिस मित्र बनकर लोग सहयोग करेंगे तो अपराध पर नियंत्रित करने के साथ ही साथ चुनाव भी सकुशल संपन्न होगा। चौपाल लगाने से आम जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है। शनिवार को हर्षवर्धन मार्केट में संपन्न हुए चौपाल में महेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान कन्हैया राम, नारद विश्वकर्मा, हाजी मोहम्मद अकमल, अशर्फीलाल सोनी, शीतल सोनी, मंसाराम गौतम मिश्रीलाल गौतम, श्याम देव, मोहम्मद अनस के साथ-साथ हंसवर मार्केट के शंभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments