Saturday, April 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआगामी त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा मुस्लिम समुदाय से किया...

आगामी त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा मुस्लिम समुदाय से किया जनसंवाद

हंसवर अंबेडकर नगर। आगामी चुनाव तथा आने वाले त्योहार शबे बरात, रमजान व होली त्यौहारों को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए हंसवर थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे द्वारा भुलेपुर ग्राम सभा में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारूल उलूम परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों से जनसंवाद करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि, संवेदनशील स्थानों पर शक्ति के साथ अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। होलिका दहन स्थल पर विवाद व अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर निपटने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि, अपने परिवार में 16 वर्ष से 22 वर्ष के बच्चों पर नजर रखें तथा उनके आने-जाने की जानकारी रखें। और साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले तथा उपद्रवियों पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचित करें। जन संवाद के दौरान उपस्थित संभ्रांत लोगों द्वारा होने वाली समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। उक्त बैठक में विद्यालय प्रबंधक हाजी अब्दुल वला अंसारी, प्रधानाचार्य मौलाना फसीहुजमान, पूर्व प्रधान कामिल, आफताब आलम उर्फ बबलू खान समाजसेवी, पूर्व एडीएम अब्दुल बासित, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अरशद, हाजी सेराज अहमद के साथ अन्य संभ्रांत मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments