आलापुर,अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय राम शरीक सिंह की प्रथम पुण्यतिथि आज राजेसुल्तानपुर स्थित राज मैरिज हॉल में आयोजित कर प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शिद्दत से याद किया । वक्ताओं ने बाबू राम शरीक सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर समाज सेवा कर लोगों के दुख दर्द में शामिल रहे उनके जीवन से लोगों को सीख लेगी चाहिए। अपने राजनीतिक जीवन में वे जनसंघ से जुड़े और भाजपा में पार्टी के विभिन्न छोटे-बड़े पदों पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया । इस मौके पर इंजी सुरेंद्रनाथ सिंह ,डॉ संजय सिंह ,रामचरन सिंह, कृष्ण भगवान मिश्र, गंगा मिश्र, बीके सिंह, रणविजय सिंह, अरविंद सिंह ,नरेंद्र सिंह, संत विजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
भाजपा के कद्दावर नेता स्व० राम शरीक सिंह की मनाईं गयी प्रथम पुण्यतिथि
RELATED ARTICLES