अम्बेडकरनगर। आगामी उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा परीक्षा ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0 गणों के साथ गोष्ठी की गई।

गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को चार पालियों में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में उक्त परीक्षा 39 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 20736 परीक्षार्थियों द्वारा उक्त परीक्षा में भाग लिया लिया जाएगा। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित बहुउद्देशीय हाल में परीक्षा ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0 गणों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाडा/नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कड़े प्रबंध करने, कही भी फर्जीवाड़े की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर लगे पुलिस बल को चेक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर मौजूद रहे।

