Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरछात्र/ छात्राओं के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

छात्र/ छात्राओं के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

आलापुर,अंबेडकर नगर। नगर पंचायत जहांगीरगंज अंतर्गत फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के विद्यार्थियों की ओर से 12वीं के छात्र/ छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन मोहम्मद अरशद की संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार मौर्य चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जहांगीरगंज ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को हमेशा अपने सुनहरे भविष्य के लिए चिंतित रहना चाहिए क्योंकि किसी कोर्स को पूरा करने के बाद उनके सामने भविष्य की समस्या आ जाती है अगर वह मेहनत व लगन के साथ तालीम हासिल करेंगे तो लक्ष्य आवश्य प्राप्त होगा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिस दरख्शा अंजुम ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्र अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते पर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। मिस दरख्शा ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें इसके अभाव में अपनी क्षमता का दस फीसदी भी हासिल नहीं कर पाएंगे कोई भी लक्ष्य एक दिन में प्राप्त नहीं हो सकता इसके लिए अनवरत कोशिश करनी चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इकरामुद्दीन अंसारी ने कहा कि विदाई शब्द संवेदनाओं से परिपूर्ण हैं जो हमें सोचने के लिए बाध्य कर देता है। हमारे सम्मुख न जाने कौन सी परिस्थिति होगी परिस्थिति को मार्ग में बाधा नहीं बनने देना चाहिए विषम परिस्थितियों में भी क्षमता अनुसार कार्य करने के प्रवृत्ति ही व्यक्ति में निखार लाता है । कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद हारुन अंसारी ने फूलों की माला पहनकर स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रबंधक मोहम्मद हारुन अंसारी ने कहा कि शिक्षा के दौरान शिक्षक ने जो सीख दी है उसे अपने साथ ले जाएं ताकि इस संस्था का भी नाम रोशन हो सके ।कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफीक अंसारी ने सभी विद्यार्थियों की सफलता की कामना की तथा उन्हें उत्तम शिक्षा प्राप्त करने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।

इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मालूम हो विदाई समारोह के अवसर पर 2023 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को मेडल एवं शील्ड व अब्दुल हई मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।उक्त मौके पर युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, अंकित पाण्डेय, राहुल जयसवाल, हयात मोहम्मद भल्लू , मुंतज़िम अंसारी, अवधेश यादव,विवेक वर्मा प्रधानाचार्य डॉ.राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज इटौरी बुजुर्ग,रोहित सिंह चन्दजीत मौर्य,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments