अम्बेडकरनगर। असलहे के नोक पर तीन दबंगों ने एक युवक की पिटाई करने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो अंबेडकरनगर जनपद के बेवाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को तीन दबंगों ने असलहे के नोक पर मां बहन की बद्दी-बद्दी गलियां देते हुए पिटाई कर रहे हैं। वही किसी व्यक्ति द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या तीनों दबंग बेवाना थाना अंतर्गत ग्राम सभा सस्पना, कुर्चा, और बेवाना के रहने वाले हैं। वही पीड़ित युवक का नाम आकाश गौतम बताया जा रहा है। लेकिन निवास स्थान का अभी तक पता नहीं चल पाया। वहीं जब इस प्रकरण की जानकारी के लिए बेवाना थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनका नंबर पहुंच से बाहर था। तो वहीं उक्त प्रकरण की जानकारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरी ड्यूटी अयोध्या में लगी हुई है उक्त प्रकरण को लेकर अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
दबगो ने असलहे के नोक पर युवक को पीटा, देखिए कहा के निवासी हैं यह दबंग
RELATED ARTICLES