Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरश्री हनुमान जी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

श्री हनुमान जी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन

आलापुर,अंबेडकर नगर। भगवान भक्त का भाव देखता है बिना भाव की भक्ति से भगवान खुश नहीं होता है इसलिए भक्ति भाव मे डूबा भक्त भवसागर पार करते हैं। उक्त बातें विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम देवरिया पंडित मे स्थित श्री हनुमान जी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा में भक्त श्रोताओं को सुनाते हुए पंडित ज्ञानानंद शास्त्री जी ने कही। मालूम हो अयोध्या से कथा वाचक पंडित ज्ञानानंद शास्त्री जी भक्त श्रोताओं को संगीतमई राम कथा सुना रहे हैं जहां क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ महिला पुरुष कथा का आनन्द ले रहे हैं। कथा सेवा समिति के अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं संरक्षक दयाशंकर यादव ने बताया कि कथा वाचक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक श्रोताओं को भगवान राम की कथा सुना रहे हैं। तीन फरवरी से आरम्भ हुई कथा की 11फरवरी को पूर्णाहुति होगी आज श्री राधा गोविन्द जी का भव्य अभिषेक सम्पन्न हुआ। इस दौरान आयोजक मण्डल के अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संरक्षक दयाशंकर यादव, अजय यादव, ओरीलाल अग्रहरि, जितेन्द्र सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, आचार्य राममणि शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि 11फरवरी को शाम पांच बजे से रात तक भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments