अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने थाना कोतवाली टांडा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र कश्मीरिया चौराहा, तलवापार, छोटी बाजार,सकरवार, गोठवा, जुबैर चौराहा से घूरनशाह होते हुए छज्जापुर पुलिस चौक का जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद नागरिकों से गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपसी सद्भाव के साथ रहने के अपील किया। साथ ही साथ जनपद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की अपील किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर जिस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह वहां मौजूद होकर दिए गए अपने सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी टांडा,थाना अध्यक्ष टांडा मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्र का भ्रमण, दिया सख्त निर्देश
RELATED ARTICLES