Tuesday, January 13, 2026
Homeअम्बेडकरनगरविद्युत राहत योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन कटोखर चौराहे पर...

विद्युत राहत योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन कटोखर चौराहे पर लगाया गया कैंप

हंसवर अंबेडकर नगर। 31 दिसंबर 2025 बुधवार को विद्युत राहत बल योजना के अंतर्गत कटोखर चौराहा रामनगर रोड पर कैंप का आयोजन अवर अभियंता अनिल कुमार की देखरेख में किया गया। लगाए गए कैंप के माध्यम से भारी संख्या में पहुंचे विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना विद्युत बकाया बिल जमा किया तथा इस योजना का लाभ उठाया। अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि शाम 5:00 तक लगभग 343000 रुपए का नगद राजस्व में जमा कराया गया।

इसके अतिरिक्त 25 उपभोक्ताओं ने ओ टी एस (वन टाइम सेटलमेंट) का लाभ उठाया तथा 20 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।

शिविर में टी जी 2 रुकून केश, मोहम्मद अहमद, लाइनमैन राजेश वर्मा, मोहम्मद आलम के साथ-साथ अौझीपुर हंसवर उपखंड केंद्र के जे ई जय नाथ राम मौजूद रहे। आलापुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव ने जानकारी दी की विद्युत राहत बल योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन रात्रि 8:00 बजे तक सभी कैश काउंटर खुले रहेंगे जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ता उठा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments