Thursday, October 23, 2025
Homeसोशल खबरेदिल्लीपंजाब बाढ़ पर केंद्र का बड़ा ऐलान

पंजाब बाढ़ पर केंद्र का बड़ा ऐलान

जितेंद्र सिंह ने कहा – प्रधानमंत्री की निगरानी में राहत कार्य, प्रभावितों को मिलेगा वैकल्पिक भूमि व हर संभव मदद.

पठानकोट। पंजाब में बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को पठानकोट जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा व पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

श्री सिंह ने साफ कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई किसी भी कीमत पर अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए जिला प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन परिवारों के घर पूरी तरह बह गए या रहने लायक नहीं बचे, उन्हें वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि पुनर्वास और राहत कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पंजाब अकेला नहीं है, बल्कि पूरा देश उसके साथ खड़ा है।

अब बाढ़ प्रभावितों को न केवल राहत सामग्री बल्कि पुनर्निर्माण और स्थायी आवास की गारंटी भी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments