आलापुर,अंबेडकर नगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खण्ड जहांगीरगंज में स्कूल चलों अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मालूम हो उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज में शुक्रवार निकली इस रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज सतीश कुमार सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज के अधीक्षक डॉ.उदयचंद्र यादव एवं अधिशासी अधिकारी जहांगीरगंज विनय कुमार द्विवेदी ने स्कूल के बच्चों को माला पहनाकर हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद नगर पंचायत जहांगीरगंज बालगोविंद त्रिपाठी ने किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर शिक्षा के महत्त्व को दर्शाने वाले नारे लगाएं। रैली में हर घर में एक दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा जैसे प्रेरक नारे गूंजे। साथ ही लड़का लड़की एक समान, शिक्षा हैं सबका अधिकार ,, के नारों से पूरी नगर पंचायत कस्बा शिक्षामय नारों से गूंज उठा । रैली जहांगीरगंज विद्यालय से शुरू होकर राजेसुल्तानपुर तिराहे से होते हुए स्थानीय बाजार गाँव गलियों से होते हुए वापस जहांगीरगंज विद्यालय पहुँची इस दौरान शिक्षको ने अभिभावकों से बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापिका सुमन पांडेय ने बताया कि स्कूल चलो अभियान का पहला चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल दूसरा चरण 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा । इस अभियान में नामांकन के साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
बच्चों को फूल माला पहनकर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ
RELATED ARTICLES