Saturday, April 5, 2025
Homeहादसाभीषण अग्निकांड में पांच जानवर सहित लाखों का सामान जलकर राख

भीषण अग्निकांड में पांच जानवर सहित लाखों का सामान जलकर राख

आलापुर,अंबेडकर नगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम दशवतपुर इटहिया में आज दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में गाय, बकरी, मोटर साइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । मालूम हो दोपहर लगभग दो बजे गांव निवासी छांगुर प्रसाद शर्मा के आवासीय छप्पर में अचानक आग लग गई और आग की लपटे आकाश छूने लगी परिवार के लोग एवं ग्रामीण आग की विभीषिका को तमाशबीन बने देखते रहे और छप्पर में बंधी एक गाय, चार बकरी जलकर मौत के मुंह में समा गए। पीड़ित के हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया मौके पर स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से पीड़ित परिवार के घर गृहस्थी के सब सामान बिस्तर चारपाई, बर्तन, मोटरसाइकिल, कपड़े, गेंहू, चावल सहित 5 जानवर जलकर राख हो गए। पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर को दी है मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचकर घटना में हुई क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को भेजकर पीड़ित को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments