आलापुर,अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तनपुर अन्तर्गत विकास खण्ड जहांगीरगंज मुख्यालय पर जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग के किनारे छप्पर में स्थित दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में दुकानदार का छप्पर पूरी तरह जलकर राख हो गया और लाखों का सामान जल गया। आग लगते ही अगल बगल के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई और सभी लोग आग बुझाने में शामिल हो गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो इसकी सूचना डायल 112एवं पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे डायल 112के पुलिस कर्मी एवं थाने की पुलिस भी आग बुझाने में लग गई और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। घंटो मसक्कत के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से पीड़ित दुकानदार विजय नरायन मद्धेशिया पुत्र रमाशंकर का छप्पर जलकर राख हो गया और छप्पर में रखी दो फ्रीज, तीन तख्ता, तीन ठेला, व मीठा रखने की आलमारी जलकर खाक हो गई और दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल श्रीराम ने नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजकर पीड़ित को आहेतुक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इस दौरान सिपाही सन्तोष यादव, कुणाल यादव, धनंजय यादव, डायल 112 दुकानदार विजय कुमार, राजेश तिवारी, बखेडू यादव, अर्जुन कन्नौजिया, इकरार सलमानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का नुकसान
RELATED ARTICLES