बसखारी,अम्बेडकरनगर। बसखारी श्री रुद्र महायज्ञ डिवहारे बाबा देवस्थान पर नव दिवसीय महायज्ञ 18 मार्च से 27 मार्च तक आयोजन किया जाएगा।
श्री रूद्र महायज्ञ श्री श्री 108 रामकृष्ण शास्त्री जी महाराज के तत्वाधान में व समिति अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता की देखरेख में कार्यक्रम चलेगा । रामकुमार गुप्ता ने बताया श्री रुद्र महायज्ञ भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ तैयारी जोरों पर चल रहा है । प्रत्येक दिन सायं मथुरा वृंदावन बरसाना रासलीला टीम लीला का मंचन आयोजन किया जाएगा 19 मार्च को सायं 3:00 बजे क्रार्यक्रम स्थल डिवहारे बाबा देवस्थान से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी मुख्य बाजार होते हुए पूर्वी चौराहे तक जाएगी वह पुनः वापस कार्यक्रम स्थल पर समापन होगा । शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ महिलाएं व भक्तगण कार्यकर्ता शामिल होंगे। महायज्ञ के लिए विशाल मंडप का निर्माण किया जा रहा है जहां सैकड़ो भक्त हवन पूजन में हिस्सा ले सकेंगे । कार्यक्रम की तैयारी में कार्यक्रम प्रमुख रमेश रावत लल्लन प्रसाद सोनी विकास मोदनवाल धीरज गुप्ता अंकित कनौजिया लालमन यादव दीपेश दिलीप साहू प्रदीप जायसवाल बालगोविंद मौर्य जीतू साहू सोनू रविराज मेवालाल दिलीप श्रीवास्तव अवधेश मौर्य चंद्रेश निषाद सुभाष तिवारी प्रकाश गुप्ता अनुज अरूण शर्मा सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम भव्य बनाने के लिए लगे हैं।