Saturday, April 5, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसंस्कारयुक्त शिक्षा से दूर होगी कुरीतियां तभी समाज आगे बढ़ेगा;त्रिभुवनदत्त

संस्कारयुक्त शिक्षा से दूर होगी कुरीतियां तभी समाज आगे बढ़ेगा;त्रिभुवनदत्त

आलापुर,अम्बेडकरनगर। शिक्षा के साथ संस्कार का होना जरूरी है संस्कारयुक्त शिक्षा से ही समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर होंगी और समाज आगे बढ़ेगा। उक्त बातें विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहांगीरगंज के राजेसुल्तानपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवनदत्त ने कही । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है।बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान ऊंचाई के बुलंदियों को नहीं छू सकता है।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि सर्व समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा रूपी ताकत जिसके पास रहेगी वही आगे बढ़ेगा। शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी होना जरुरी है।विधायक त्रिभुवनदत्त ने प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह को भरोसा दिलाया कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी उपलब्ध कराया जाएगा।विधायक त्रिभुवन दत्त ने मण्डल क्षेत्र विकास निधि से विद्यालय को पांच लाख रूपये देने का आश्वासन दिया।विधायक त्रिभुवन दत्त ने छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उग्रसेन सिंह ने किया संचालन प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश नारायण सिंह,रणविजय सिंह,सपा नेता राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय, बच्चूलाल सोनकर,मनोज जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, उदयभान यादव,अनिल कुमार,रामचंद्र शुक्ल,भीम सिंह, चंद्रशेखर यादव,पप्पू गौतम, देवमणि यादव,हरीराम,विनोद सिंह,दयाराम गौतम,अन्नू कनौजिया आदि भारी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments