Saturday, April 5, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपीडीए की बनेगी सरकार तभी मिलेगा अधिकार; त्रिभुवनदत्त

पीडीए की बनेगी सरकार तभी मिलेगा अधिकार; त्रिभुवनदत्त

आलापुर,अंबेडकर नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के ग्राम धर्मपुर करमैतेपुर में पी०डी०ए०पंचायत को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया है।’ प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी’ सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं।सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पी०डी०ए०को एकसूत्र करते हैं,बाबा साहेब ‘संविधान’ और ‘सामाजिक न्याय’ के सूत्रधार थे,इसी लिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहेब डॉ०भीम राव अंबेडकर हमेशा अखरते थे।बाबा साहेब ने हर इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही भी और खुद करके भी दिखाया व तथाकथित उच्च जाति और सांमती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी। बाबा साहब ही आत्म सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे। इसीलिए प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथी हर बार बाबा साहब और उनके बनाये संविधान के अपमान-तिरस्कार की साज़िश रचते रहते हैं जिससे कि पी०डी०ए०समाज मानसिक रूप से हतोत्साहित हो जाए और अपने अधिकार के लिए कोई आंदोलन न कर पाये।जब कभी पी०डी०ए०समाज आक्रोशित होता है,तो सत्ता कामी ये ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी’ दिखावटी माफ़ी का नाटक भी रचते हैं अपमान की इस प्रथा को तोड़ने के लिए अब पी०डी०ए०समाज के हर युवक,युवती,महिला,पुरुष ने ये ठान लिया है कि वह सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार’ बनाएंगे और बाबासाहब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करनेवालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे। जो ‘प्रभुत्ववादी और उनके संगी-‘साथी’ संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने का बार-बार साजिश रचते हैं,उन्हें ही हटा देंगे उसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी और पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक हकूक मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे यादव ने किया संचालन सपा नेता डा०यादव भगवान दास ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव,पूर्व सदस्य जिला पंचायत जगदीश कनौजिया,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,गंगाप्रसाद यादव,डा०राम स्वरूप मौर्य,रणविजय यादव, मोहनलाल कन्नौजिया,श्यामदेव यादव,राम बुझारत चौहान, रामजियावन यादव,मकसूद खान,गौतम यादव,राजकुमार यादव,राममनी यादव,बृजेश यादव,सुरेश यादव,रामबूझ गौतम,शंभू दूबे,शिवशंकर निषाद,अन्नू कनौजिया,दयाराम कन्नौजिया,जितेंद्र यादव, भागीरथी गौतम,शिवतोश शर्मा,रामदीन गोंड,सुग्रीम गोंड,रामअचल विश्वकर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments