हंसवर अंबेडकर नगर। हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर पेट्रोल पंप के पास पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को करीब 7:00 बजे बाइक सवार टांडा की तरफ से आ रहा था तथा पिकअप हंसवर से टांडा की तरफ जा रही थी। हीरापुर बाजार के आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों की टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। युवक की पहचान हंसवर मोहल्ला के राम केवल पुत्र राम बहादुर उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है। दुर्घटना के पश्चात वहां पर स्थानीय लोगों के भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसकी सूचना घर वालों को कर दिया गया। मौके पर घर के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंच गए। घटना की सूचना पर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES