हंसवर अंबेडकर नगर। बनियानी गांव के संकरे रास्ते पर पशु तस्कर पिंकअप वाहन छोड़ कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।बुधवार की दोपहर अलीगंज पुलिस को सूचना मिली एनटीपीसी की तरफ से पिंकअप वाहन से पशुओं को लेकर तस्कर जा रहें है। दो थानों की पुलिस ने गोतश्कर पिंकअप वाहन का पीछा किया। रास्ते में उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस की गाड़ी को छति पहुंचाते हुए वाहन घुमा हाइवे की तरफ भाग निकले। पशु तस्करों ने पशुओं को गिराकर हाईवे के रास्ते बसखारी की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पशु तस्करों का पीछा किया तो हंसवर थाना क्षेत्र में दाखिल हो गए। सूचना पर हंसवर पुलिस ने पहुंची। तश्कर बनियानी गांव के संकरे रास्ते पर छोड़कर भाग निकले। हंसवर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
गौ तस्कर पिकअप छोड़ पुलिस को चकमा दे कर भागने में कामयाब
RELATED ARTICLES