Sunday, October 26, 2025
Homeअम्बेडकरनगरशासन प्रशासन को लेखनी से सजग करते है पत्रकार: उपजिलाधिकारी

शासन प्रशासन को लेखनी से सजग करते है पत्रकार: उपजिलाधिकारी

आलापुर,अंबेडकरनगर। तहसील आलापुर नवागंतुक उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह को तहसील कार्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज की विभिन्न समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन और प्रशासन तक पहुंचाते हैं जो बहुत ही सराहनीय है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। मालूम हो जिलाध्यक्ष द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा गया उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष लालमणि गोंड, जिला संगठन मंत्री कृष्णचंद्र दूबे, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, अनीस मसूदी, कृष्णा सिंह सहित संगठन के अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments