Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरदरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर युवती ने की आत्महत्या

दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर युवती ने की आत्महत्या

अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम भभौरा की एक युवती ने दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परन्तु मृतका के पिता ने बताया कि पुलिस अपने हिसाब से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार कल दोपहर में 21 वर्षीया युवती घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और फांसी लगाने से पूर्व परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई थी जिसमें तीन चार युवकों को गाली गलौज व दरिंदगी करने की बात कही थी और उसके कुछ देर बाद घर में ही फांसी लगाकर जान दे दिया। बताते चलें कि अभी माह दिसम्बर 2023 के आखिरी सप्ताह में ग्राम समडीह की एक बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाकर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0240/24 पंजीकृत कर लिया है जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है और आरोप लगाया गया है कि 16/8/24 को रात में सत्यम उर्फ भोला यादव ग्राम समडीह, हरिश्याम यादव अलाउद्दीनपुर, समीर खान कादीपुर बेटी को बहला फुसलाकर कर सत्यम के घर ले गए और दूसरे दिन 11बजे दोपहर में पचरी विद्यालय जनपद आजमगढ़ दयनीय दशा में छोड़कर चले गए। जानकारी होने पर परिजन उसे घर ले आए जहां युवती ने आत्महत्या कर लिया परिजन आनन फानन में जहांगीरगंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है जहां वीडीओ ग्राफी एवं डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा फिलहाल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है और शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments