आलापुर,अम्बेडकरनगर। विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खंड रामनगर के ग्राम सभा अमादरवेशपुर में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत 16 लाख 21हज़ार की लागत से मोहम्मद आयूब के घर से यशवन्त यादव के घर तक रबड़ बोल्ड इण्टर लॉकिंग का कार्य का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवनदत्त ने कहा कि इस मार्ग के बन जानें से आवागमन में सुविधा मिलेगी।आलापुर विधान सभा क्षेत्र मे गांवों को सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गो तक जोड़ा जा रहा है तथा कई मार्गो का कार्य पूरा हो गया तथा उसका भी लोकार्पण जल्द किया जाएगा।विधायक त्रिभुवनदत्त ने कहा कि मेरे प्रस्ताव से कई पिच मार्गो की मरम्मत हुई है।आप सभी लोगों ने लोक सभा के चुनाव में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने लिए गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का कार्य किया सब बधाई के पात्र है,मैं सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कदीर आलम ने किया समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।इस दौरान सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव, विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,यशवंत यादव,अनिल कुमार,पिंटू यादव,इंतखाब आलम,रहमुल्ला खान,सुशील वर्मा,गुरुदेव गौतम,गुड्डू यादव,बांकेलाल गौतम,राजू यादव,इंद्रेश भारती,रोशनलाल गौतम,संजय गौतम,अन्नू कनौजिया आदि मौजूद रहें।
गांव को सड़क से जोड़ना प्राथमिकता: त्रिभुवनदत्त
RELATED ARTICLES