Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरखबर छापने से बौखलाएं दबंग तथाकथित डॉक्टर ने पत्रकार के ऊपर करवाया...

खबर छापने से बौखलाएं दबंग तथाकथित डॉक्टर ने पत्रकार के ऊपर करवाया हमला, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। गरीबों का खून चूसने वाला व मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला तथाकथित दबंग डाक्टर के खिलाफ खबर छापना पत्रकार को तब भारी पड़ गया। पत्रकार बृजेश कुमार मौर्य द्वारा तथाकथित डॉक्टर बंगाली के खिलाफ पूर्व में कई बार खबर लिखी गई थी। जिससे बौखलाए तथाकथित दबंग डॉक्टर बंगाली द्वारा पत्रकार बृजेश कुमार मौर्य के ऊपर उस समय हमला करवाया गया, जब समाचार संकलन करके पत्रकार वापस आ रहा था। घात लगाए दबंगों ने पत्रकार को मारने पीटने लगे एवं मोबाइल व 20 हजार रुपए और बाइक की चाभी भी छीन लिया। वहां पर लोगों को एकत्रित होते हुए देख दबंगो ने पत्रकार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

बताते चलें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर निवासी पत्रकार बृजेश कुमार मौर्य उम्र लगभग45 वर्ष दोपहर लगभग 12 बजे समाचार संकलन करके सिंघलपट्टी से वापस आ रहे थे कि रास्ते में अचानक तथाकथित दबंग डॉक्टर बंगाली के पुत्रो ने लगभग 10 अज्ञात गुंडों के साथ घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया एवं पीड़ित पत्रकार का दबंगों ने मोबाइल व 20 हजार रुपये और बाइक की लगी हुई चाभी भी छीन लिया। लोगों को एकत्रित देख दबंग वहां से फरार हो गए। वही तथाकथित दबंग डाक्टर बंगाली द्वारा क्षेत्रीय जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने व काले कारनामे को पत्रकार बृजेश कुमार मौर्य ने खबर के माध्यम से उजागर किया था। जिससे वह बौखला उक्त घटना को अंजाम दिया। वही पीड़ित पत्रकार ने आरोपियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments