अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी टांडा आशीष सिंह के साथ तहसील टांडा अंतर्गत हनुमानगढ़ी घाट का निरीक्षण किया गया तथा हनुमानगढ़ी घाट से मोटर बोट के माध्यम से थिरुआ पुल तथा माझा तक बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे बाढ़ के दौरान वहां के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हनुमानगढ़ी घाट पर सौंदर्यीकरण के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं उसे जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकारी उचित दर की दुकान मोहल्ला हनुमानगढ़ी टांडा का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कोटेदार से राशन वितरण के बारे में जानकारी लिया । कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि दुकान 14 सितंबर से 13 मार्च तक प्रातः 8:00 बजे से 12:00 तक , सांय काल 3:30 बजे से 8:30 तक तथा 14 मार्च से 13 सितंबर तक प्रातः 8:00 बजे से 12:00 तक तथा सांय 3:30 बजे से 8:00 तक खुलता है। जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ले में राशन कार्ड धारकों से राशन वितरण के बारे में जानकारी लिया गया। राशन कार्ड धारकों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को राशन समय से मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर के अंदर एक फ्रिज देने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा द्वारा अवगत कराया गया कि हनुमानगढ़ी घाट पर दिनांक 22 जुलाई 2024 से सरयू आरती कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों का लिया जायजा
RELATED ARTICLES