हंसवर अंबेडकर नगर। बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत केवटला ग्राम सभा के पलटू पीपर में शुद्ध कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग जाने से घर वा घर में रखे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गई। बता दे, सोमवार की देर शाम लगभग 4:00 बजे प्रेम पत्नी रामचेत के पुत्र के शुद्धी कार्यक्रम का आयोजन राकेश कुमार पुत्र दालसिंगार के घर में चल रहा था। गर्मी अधिक होने के कारण अचानक गैस सिलेंडर का आग रेगुलेटर तक पहुंच गया। जिसके कारण गैस सिलेंडर फट गया। जिससे प्रेम के घर सहित राकेश कुमार तथा मंगेश कुमार पुत्र दालसिंगार तथा संदीप के घर में आग लग गई। घर के साथ-साथ घर में रखें अनाज, कपड़े तथा अन्य सामान जलकर पूरी तरह रख हों गई। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने से लगभग डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर अग्नि मसान दल भी ग्राम सभा में पहुंचा गांव के लोगों और अग्नि मसान के सहयोग के पश्चात किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उक्त घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम भी पलटू पीपर में पहुंचकर सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार को दूरभाष के माध्यम से देने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया । ग्रामीणों का आरोप है कि, लेखपाल अशोक कुमार कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते और फोन करने पर रिसीव भी नहीं करते हैं। पूर्व में लेखपाल के इस व्यवहार को लेकर कई बार शिकायत करने के पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।