Sunday, July 27, 2025
HomeBlogबीएड प्रवेश परीक्षा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल...

बीएड प्रवेश परीक्षा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2024- 26 जनपद के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बीएड प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । जिलाधिकारी ने बी.एन. इण्टर कॉलेज अकबरपुर, बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज अकबरपुर तथा संत कबीर इण्टर कॉलेज सैदापुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में निर्धारित समय प्रातः09.00 बजे से बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की तलाशी के बाद ही प्रवेश मिला। जिलाधिकारी ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा कक्षों का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी कक्षों का गहनता से निगरानी किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर विरेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष सम्मनपुर राजेश सिंह उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments