Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरक्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास के नेतृत्व में दर्जनों जीवन दायनी वृक्षों...

क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास के नेतृत्व में दर्जनों जीवन दायनी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया

अम्बेडकरनगर। विकासखंड बसखारी के ग्राम सभा बेला परसा, देवहट, टड़वा, तथा मसडा़ में दो दर्जन जीवन दायनी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास के नेतृत्व में आम, नीम, जामुन पेड़ लगाया गया। इस दौरान पेड लगाने पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास ने कहा कि लगातार तापमान में वृद्धि रोकने का एक ही विकल्प वृक्षारोपण है ग्रामीण परिवेश में पेड़ों के अंधाधुंध कटाई तथा भौतिकवादी जीवन में एसी, फ्रिज तथा कूलरों का प्रयोग किए जाने के कारण तापमान में वृद्धि तेजी से हो रहा है।जिसको रोकने के लिए हमारे पूर्वज तथा महर्षियों द्वारा बताए गए जीवन दायनी वृक्ष आम ,नीम, बरगद ,पीपल का रोपण करना नितांत आवश्यक है।जिसके लिए सभी को अपने जीवन काल में प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलित रहे और पर्यावरण की असतुलित स्थिति को संतुलित किया जा सके। वृक्षारोपण के दौरान दौरान कांस्टेबल सुजीत वर्मा, शिवपाल,आजाद कुमार, सत्यजीत, अमर कुमार, दिनेश राजभर, विनय जायसवाल,साहू, हौसिला जायसवाल के साथ अन्य युवाओं ने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments