
अम्बेडकरनगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष , पारदर्शी एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अम्बेडकरनगर में स्ट्रांग रूम परिसर तथा उसके बाहर मतदान कार्मिक की सुविधा के लिए बनाये गये पंडाल का निरीक्षण किया गया। अवगत कराना है कि शनिवार 25 मई को मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टियां अपनी ईवीएम मशीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे तथा मतदान कार्मिक के बैठने हेतु पंडाल बनाया गया है।

