Monday, July 7, 2025
Homeअम्बेडकरनगरप्रतिभावान विद्यार्थियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया;खण्डविकास अधिकारी

प्रतिभावान विद्यार्थियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया;खण्डविकास अधिकारी

आलापुर,अंबेडकर नगर। प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं है संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने में चितबहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं ने प्रदेश एवं जिले की मेरिट लिस्ट अपना दबदबा कायम कर साबित किया है। उक्त बातें चितबहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर में मेधा सम्मान समारोह में शामिल मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा ने बच्चों को मेडल एवं पुरस्कार वितरित करते हुए कहा।मालूम हो चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के प्रांगण में आयोजित मेधा सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डा सुषमा सिंह ने किया, जबकि शानदार संचालन विद्यालय की शिक्षिका एकता सिंह ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा जेबी सिंह प्राचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, पुरस्कार एवं फूल मालायें भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले में दूसरा व प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा आकांक्षा यादव, जनपद में दसवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा आयुषी वर्मा, साक्षी पांडेय को पुष्प गुच्छ, मेडल, एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्या द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान एवं जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा नमिता वर्मा को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुष्प गुच्छ, मेडल एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में छठवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा श्रृष्टि मिश्रा, जनपद में नौवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा अनन्या वर्मा को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ जेबी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से कहा कि निष्ठा व लगन से आगे भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें । प्रधानाचार्या सुषमा सिंह ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर चुनौतियों से सामना करने के लिए जो हमेशा तैयार रहता है उसे सफलता आवश्य हासिल होगी। इस मौके पर सेवानिवृत फौजी गोपाल सिंह,बैंक मैनेजर कौशलेश झा, हरीश मिश्रा, तरुण पांडेय, ओंकार सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, मीरा यादव, अर्चना त्रिपाठी, तरुण पांडेय, मनोज यादव, लालमणि गोंड, पियूष श्रीवास्तव, आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन एवं शुभकामना दिया तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 435 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 418 छात्र छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकाए एवं अभिभावक मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments