रिपोर्ट – जितेंद्र निषाद उर्फ टाइगर
अम्बेडकरनगर। सड़क के किनारे लावारिस हालत में बिना नंबर प्लेट की बाइक पाए जाने से ग्रामीणों में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी व मालीपुर थाने की पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के जगतूपुर बिल्टई गांव की है । जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्रामीण जब घर से बाहर निकले तो गांव में स्थित प्राइमरी पाठशाला के पीछे सड़क के किनारे एक बिना नंबर की प्लेट हीरो होंडा एच एफ डीलक्स लावारिस हालत में पड़ी हुई थी ।जिसे देख लोगों में हडकंप मच गया। सूचना पर ग्रामीण व राहगीर के लोग इकट्ठा हो गये। राहगीरों ने घटना की जानकारी पीआरबी पुलिस व थाना मालीपुर को दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी के हेड कांस्टेबल दिग्विजय यादव, कांस्टेबल अखंड प्रताप यादव, होमगार्ड चालक दीपचंद यादव तथा मालीपुर थाने के कांस्टेबल कुलदीप यादव समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बाइक में गाड़ी का पेपर मिल जिस पर गाड़ी मालिक सुनील कुमार निवासी अजमेरी बादशाहपुर टांडा अंबेडकर नगर दिख रहा था। पुलिस बाइक को लेकर मालीपुर थाने चली गई। कागज के आधार पर पुलिस मामले की सच्चाई जानने में जुट गई है।