Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर जनपद को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान.

अम्बेडकरनगर जनपद को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान.

जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आईजीआरएस में जनपद को मिला प्रथम स्थान।

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता आइजीआरएस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आइजीआरएस रैंकिंग में माह जनवरी 2024 में प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद अंबेडकर नगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक माह जिले की रैंकिंग जारी की जाती है, प्रगति विभागवार दर्ज होती है, इसके अंतर्गत शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना होता है। इसी क्रम में माह जनवरी 2024 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी है एवं उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी आगे भी टीम भावना के साथ इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी प्रातः 10 से 12:00 बजे तक जनसुनवाई करें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें, और जिससे जनपद आगे भी प्रथम स्थान प्राप्त करता रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments