शुक्लबाजार,अम्बेडकरनगर। भगवानदास मौर्य महिला पी.जी. कॉलेज शुकुल बाजार अंबेडकर नगर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के संस्थापक राम निहाल मौर्य एवं संचालक राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने किया।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा संयोजक जवाहरलाल मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि सरकार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देकर तकनीकी रूप से शिक्षित करना चाहती है आज टेक्नोलॉजी का समय है इसीलिए छात्रों को तकनीकी रूप से शिक्षित होना बहुत जरूरी है।स्मार्टफोन का प्रयोग करके छात्र अपना बेहतर भविष्य निर्माण कर सकते है। वही स्मार्टफोन पाकर सभी छात्राएं के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं कार्यक्रम के दौरान कालेज के समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।