संवाददाता- पद्माकर सोनी
हंसवर,अंबेडकर नगर। हंसवर थाना क्षेत्र के टढ़वा धारूपुर गांव निवासी पूर्णमासी की आवासीय पट्टे की भूमि पर विपक्षी द्वारा जबरदस्ती छप्पर रखकर कब्जा कर लिया। जिसका विरोध करने पर मारापीटा और फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए दबंगों द्वारा खड्यंत्र रचकर छप्पर में आग लगा दिया। पीड़ित पर ही आग लगाने का आरोप लगाते हुए शोर मचाया। जबकि घटना के समय घर पर मौजूद नही था।
आरोपी घर पहुंचकर ऋषिकेश पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर लाठी, डण्डो से मारा पीटा। दादा पूर्णमासी घर पहुंचे तो उनकी भीदबंगों ने पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंच कर बीच बचाव किया। तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तत्काल बिना समय गंवाए हुए पीड़ित द्वारा पुलिस को हुई घटना को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन आरोपियों के प्रभाव में पुलिस केस दर्ज नहीं किया। जबकि मेडिकल रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि हुई है। अंबेडकर नगर एसपी को डाक द्वारा रजिस्ट्री भेजा गया। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। अन्त में पीड़ित ने थक-हारकर अदालत की शरण ली। अदालत ने हंसवर पुलिस को आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने राधेश्याम वर्मा, घनश्याम वर्मा, अंश वर्मा उर्फ छोटू के खिलाफ मारपीट एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।