उपसंपादक- लालमणि गोंड़
अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह से माह भर पहले इंटर मीडिएट में पढ़ने वाली घर से गायब छात्रा निधि गौतम का शव तालाब से बरामद होने के बाद पुलिस ने पहले गुमशुदी और अपहरण के मामले में धारा की बढ़ोत्री करते हुए छः नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी पत्थर में बांधकर युवती के शव को आरोपियों ने फेंका था तालाब में, पुलिस ने आज तालाब से बरामद किया।
मालूम हो अपहृत छात्रा बिगत 29 दिसंबर से गायब थी छात्रा की गुमशुदगी और अपहरण का मुकदमा राजेसुल्तानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने गांव के युवक दुर्गेश कुमार को बाइक चोरी के आरोप में 10जनवरी को जेल भेज चुकी है। अपहृत छात्रा का शव माह भर बाद तालाब से बरामद होने पर पुलिस ने मामले में SC/ST एक्ट एवं हत्या समेत कई गंभीर धाराएं बढ़ोत्री कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने राहुल उर्फ पंकज निवासी भभौरा, संदीप पाल निवासी भावनाथपुर, अर्चना सिंह ग्राम समडीह, राहुल मौर्य ग्राम भगतपुर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मामले की विवेचना कर रहे क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा मृतक छात्रा के पिता अनिल की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने पर हत्या का राज जल्द ही खुल जायेगा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।