अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाल रोग विभाग, महिला रोग विभाग, एमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर और ओपीडी काउंटर का दौरा किया।
जिलाधिकारी ने ओपीडी में तैनात डॉक्टरों से दिन की गतिविधियों की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि दवा काउंटर पर सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों ने बताया कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।
डीएम ने मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भोजन, आवास, खेल और मनोरंजन सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने खेल गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शवगृह की स्थिति की भी जानकारी ली और प्रिंसिपल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. आभास कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश और अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।